छठ पर्व : घर जाने के लिए मारामारी, बिहार-पूर्वांचल की ट्रेनों में बुरा हाल

छठ पर्व के चलते बिहार-पूर्वांचल की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इस रूट की सभी ट्रेनों में सफर के लिए मारामारी है। रूट की ट्रेनों में बु¨कग तो पहले ही हो गई थी। अब सिर्फ तत्काल का सहारा था। तत्काल कंफर्म टिकट पाने की आस में लोग घंटों लाइन में लगे रहे, लेकिन सुबह तत्काल कोटा खुलने पर सिर्फ दो लोगों को ही कंफर्म टिकट मिल सका। इसके बाद सभी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:31 PM (IST)
छठ पर्व : घर जाने के लिए मारामारी, बिहार-पूर्वांचल की ट्रेनों में बुरा हाल
छठ पर्व : घर जाने के लिए मारामारी, बिहार-पूर्वांचल की ट्रेनों में बुरा हाल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : छठ पर्व के चलते बिहार-पूर्वांचल की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इस रूट की सभी ट्रेनों में सफर के लिए मारामारी है। रूट की ट्रेनों में बु¨कग तो पहले ही हो गई थी। अब सिर्फ तत्काल का सहारा था। तत्काल कंफर्म टिकट पाने की आस में लोग घंटों लाइन में लगे रहे, लेकिन सुबह तत्काल कोटा खुलने पर सिर्फ दो लोगों को ही कंफर्म टिकट मिल सका। इसके बाद सभी ट्रेनों में तत्काल टिकट में वे¨टग की स्थिति बन गई। ऐसे में लोगों को घंटों लाइन में लगकर परेशानी झेलने के बाद भी मायूस लौटना पड़ा। रेलवे अफसरों का कहना है कि छठ पर घर जाने वाले लोगों ने कई माह पूर्व ही सीटें बुक करा ली थीं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 30 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई, लेकिन यह भी नाकाफी साबित हुई। स्पेशल ट्रेनों के टिकट की बु¨कग शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीटें फुल हो गईं। छठ पर घर जाने के लिए के लिए सोमवार को आखिरी दिन है। ऐसे में आज यानि रविवार को लोगों को तत्काल टिकट मिलने का आखिरी मौका है।

chat bot
आपका साथी