रायबरेली के एनआरएचएम घोटाले में हुई सुनवाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रायबरेली के एनआरएचएम घोटाले में बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 08:27 PM (IST)
रायबरेली के एनआरएचएम 
घोटाले में  हुई सुनवाई
रायबरेली के एनआरएचएम घोटाले में हुई सुनवाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

रायबरेली के एनआरएचएम घोटाले में बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सीबीआइ लोक अभियोजक के मुताबिक मामले में आरोपित अदालत में पेश हुआ। अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जून नियत की गई है।

उन्होंने बताया कि एनआरएचएम योजना के तहत रायबरेली में दवा व उपकरण की खरीद में वर्ष 2010-11 में हुए लाखों का घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआइ ने तीन चार्जशीट पेश की हैं। तीनों में रायबरेली के तत्कालीन सीएमओ गोपाल की कुमारिया आरोपित हैं। मालूम हो, कि इस मामले में पिछली सुनवाई पर चार्जशीट के साथ जरूरी दस्तावेज पेश न करने पर विशेष अदालत ने सीबीआइ को फटकार लगाई थी।

-------

- पेश हुए पूर्व डीजी परिवार कल्याण व पूर्व प्रमुख सचिव

जासं, गाजियाबाद :

एनआरएचएम योजना के तहत हुए घोटाले के दो मामलों में पूर्व डीजी परिवार कल्याण डा. एसपी राम व पूर्व प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला अदालत में पेश हुए। पूर्व प्रमुख सचिव के मामले में अगली तारीख 13 जून और पूर्व डीजी परिवार कल्याण के मामले में 14 जून नियत की गई है। मालूम हो, कि वर्ष 2007-11 के दौरान यूपी में दवा व उपकरण की खरीद में एनआरएचएम योजना के तहत करोड़ों का घोटाला हुआ था। उपरोक्त दोनों इस योजना में हुए घोटाले के कई मामलों में आरोपित हैं।

chat bot
आपका साथी