सारा ¨सह हत्याकांड : यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गवाही

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में बृहस्पतिवार को स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:53 PM (IST)
सारा ¨सह हत्याकांड : यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गवाही
सारा ¨सह हत्याकांड : यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गवाही

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में बृहस्पतिवार को सारा ¨सह हत्याकांड में सुनवाई हुई। इस दौरान यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप ¨सह में पेश होकर गवाही दी। हत्यारोपित निर्दलीय विधायक अमन मणि भी अदालत में पेश हुआ।

सीबीआइ के वरिष्ठ लोक अभियोजक अतुल कुमार व बचाव पक्ष के अधिवक्ता नवनीत त्यागी बयाना ने बताया कि वर्ष 2014 में सुरेंद्र प्रताप ¨सह लखनऊ में महिला हेल्पलाइन 1090 व कंप्यूटर सेल के प्रभारी थे। 20 जून 2014 को सारा ¨सह ने पति अमन मणि द्वारा झगड़ा करने की शिकायत हेल्पलाइन पर कॉल करके दर्ज कराई थी। यह जानकारी उन्होंने गवाही के दौरान अदालत को दी। साथ में अवगत कराया कि सीबीआइ को शिकायत के विवरण की कॉपी उन्होंने ही मुहैया कराई थी। अब मामले में सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख नियत की गई है। मालूम हो कि जुलाई 2015 में अमन मणि त्रिपाठी व पत्नी सारा ¨सह स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली आ रहे थे। फीरोजाबाद में रहस्यमय हालात में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में सारा ¨सह की मौके पर मौत हो गई थी जबकि अमन मणि को खरोंच भी नहीं आई थी। मामले में सारा ¨सह के परिजनों के अमन मणि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अमन मणि कवियत्री मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी व पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी का बेटा है। वर्तमान में वह नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक है।

chat bot
आपका साथी