कार सवार महिला ने बाइक में टक्कर मार किशोर को रौंदा

कविनगर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार से कार चला रही महिला ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार के आगे गिरे किशोर को रौंदकर वह कार समेत फरार हो गई। यह हादसा 20 मई की दोपहर का है जिसमें मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किशोर व बाइक चला रहे उसके चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर के दाएं पैर की हड्डी चार जगह से टूटी है। साथ ही उसके हाथ व सिर पर भी चोट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:16 PM (IST)
कार सवार महिला ने बाइक में टक्कर मार किशोर को रौंदा
कार सवार महिला ने बाइक में टक्कर मार किशोर को रौंदा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार से कार चला रही महिला ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला चालक कार के आगे गिरे किशोर को रौंदते हुई फरार हो गई। हादसा 20 मई की दोपहर का है, जिसमें मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किशोर व बाइक चला रहे उसके चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर के दाएं पैर की हड्डी चार जगह से टूटी है। साथ ही उसके हाथ व सिर पर भी चोट आई है। हरसांव निवासी अनुज करोतिया बीसीए की पढ़ाई कर निजी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। उनका भतीजा प्रशांत निजी स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ता है। सोमवार को अनुज भतीजे के साथ बाइक से घर का सामान लाने बाजार के लिए निकले थे। सदरपुर रोड पर पीछे आई तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर रोड किनारे खाई में गिरे, जबकि प्रशांत गाड़ी के गिरा। आरोप है कि कार चला रही महिला ब्रेक लगाने के बजाए प्रशांत को रौंदते हुए फरार हो गई। उन्हें मामूली खरोंचें आईं, जबकि प्रशांत की हालत गंभीर बनी हुई है। पैर की हड्डी के चार जगह से टूटने के साथ उसके हाथ व सिर में भी काफी चोटें आई हैं। हादसे के बाद से ही वह आइसीयू में है। एसएचओ कविनगर राजकुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर से कार चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी