पतला समेत आसपास के इलाकों में बीएसएनएल सेवा ठप, लोग परेशान

संवाद सहयोगी मोदीनगर निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव पतला स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज एक सप्ताह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 08:36 PM (IST)
पतला समेत आसपास के इलाकों में बीएसएनएल सेवा ठप, लोग परेशान
पतला समेत आसपास के इलाकों में बीएसएनएल सेवा ठप, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव पतला स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज एक सप्ताह से बंद पड़ा है। जिसके चलते आसपास के इलाकों में लगे सैकड़ों फोन बंद हो गए हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों में बीएसएनएल के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वे विकल्प तलाशने को मजबूर होंगे। कई दिनों तक बीएसएनएल की सेवा ठप रहती है। शिकायत करने पर केवल आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं। इस समय पतला का बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भी बंद पड़ा है। इससे आसपास के इलाके में सैकड़ों उपभोक्ता जुडे़ हैं। टेलीफोन एक्सचेंज बंद होने के कारण सभी के फोन भी बंद हो गए हैं। यह सिलसिला पिछले एक हफ्ते से चल रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। बीएसएनएल के एसडीओ नीलमणी कुमार का कहना है कि लोगों की शिकायत मिली है। तकनीकी कारणों से यह समस्या आ गई है। जल्द ही इसका समाधान करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी