बच्चों को स्कूलों को भेजने के लिए अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की हैं और उन्हें निर्देश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:40 PM (IST)
बच्चों को स्कूलों को भेजने के लिए अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक
बच्चों को स्कूलों को भेजने के लिए अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने के लिए प्रशासन ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत बच्चों को स्वेच्छा के आधार पर स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की हैं और उन्हें निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से मिले आदेश के मुताबिक इस योजना में अभिभावकों में केवल जागरूकता फैलाने का काम करना है। इसके साथ ही स्वैच्छिक आधार पर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए छात्रों को स्कूल भेजने की लिखित अनुमति अभिभावकों से लेने व विद्यालय प्रबंधकों द्वारा स्वच्छता बनाने व संक्रमण से बचाव की तैयारियों की जानी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल आने की अनुमति बाद में तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशों के पालन के लिए व्यवस्था बनाई है। इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों का एक वाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए। इसके साथ ही सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में आने वाले स्कूलों से आदेशों का पालन सुनिश्चित कराएं और इस संबंध में उनसे एक प्रमाणपत्र प्राप्त करें, अगर किसी भी स्कूल प्रबंधक या अभिभावक को किसी भी प्रकार की जानकारी की जरूरत है तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक या बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए कहा है। स्कूलों को संक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी तय की गई है।

chat bot
आपका साथी