शांतिपूर्ण हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा, कोई खुश कहीं गम

By Edited By: Publish:Sun, 29 Jan 2012 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jan 2012 06:02 PM (IST)
शांतिपूर्ण हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा, कोई खुश कहीं गम

साहिबाबाद, जासंकें : रविवार को साहिबाबाद व गाजियाबाद स्थित कुछ विद्यालयों में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) हुई। परीक्षा के बाद जहां कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से दनक रहे थे, वहीं कुछ चेहरे उदास भी नजर आए। परीक्षा के चलते विद्यालय के बाहर सड़क व आस-पास स्थित पार्को में भीड़-भाड़ की स्थिति रही।

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। इसमें पहली केंद्रीय प्राथमिक स्तर के लिए सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक व दूसरी केंद्रीय उच्च प्राथमिक स्तर के लिए एक से ढाई बजे तक हुई। प्राथमिक स्तर की अपेक्षा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कठिन होने से कहीं छात्र खुश तो कहीं उदास नजर आए। परीक्षा केंद्र नोएडा, के अलावा साहिबाबाद व गाजियाबाद के स्कूलों में बनाया गया था। जे.के.जी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जे.के.गौड़ ने बताया कि भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने इंदिरापुरम के स्कूलों में परीक्षा दी। आस-पास का वातावरण चहल-पहल भरा रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी