शिविर में हुई 66 लोगों की जांच, पांच पॉजिटिव

संस इंदिरापुरम वसुंधरा सेक्टर एक में शुक्रवार को निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर में 66 ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:43 PM (IST)
शिविर में हुई 66 लोगों की जांच, पांच पॉजिटिव
शिविर में हुई 66 लोगों की जांच, पांच पॉजिटिव

संस, इंदिरापुरम : वसुंधरा सेक्टर एक में शुक्रवार को निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर में 66 लोगों की जांच हुई। इनमें पांच संक्रमित पाए गए। डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए भेजने की बात कही है। एलआइजी वसुंधरा सेक्टर एक में क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा के निर्देश पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में लगे निश्शुल्क रैपिड कोरोना जांच शिविर में 66 लोगों ने अपनी जांच कराई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जांच में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। कोरोना संक्रमित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं जेपी सिंह, वाईपी जौहरी, जितेंद्र सती, श्री देवी पाल, डीपी गौड़, विरेंद्र गंगवार, रामचंद्रन, राम सुचित पटेल, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी