54 किलो प्लास्टिक जब्त की, 50 हजार लगाया जुर्माना

जागरण संवाददाता साहिबाबाद नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को वैशाली सेक्टर चार में पॉलीि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 08:06 PM (IST)
54 किलो प्लास्टिक जब्त की, 50 हजार लगाया जुर्माना
54 किलो प्लास्टिक जब्त की, 50 हजार लगाया जुर्माना

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को वैशाली सेक्टर चार में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। 11 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 54 किलो प्लास्टिक (खाना पैकिंग वाले डिब्बे व पॉलीथिन) जब्त की। साथ ही दुकानदारों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया।

वैशाली सेक्टर-चार की मार्केट में शुक्रवार दोपहर नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक योगेंद्र यादव प्रवर्तन विभाग की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने 11 दुकानों पर छापेमारी कर 54 किलो पॉलीथिन व प्लास्टिक के पैकिग वाले डिब्बे जब्त किए। इतना ही नहीं दुकानदारों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दोबारा पॉलीथिन या प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग न करने की भी हिदायत दी। गुस्साए व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे वैशाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय रस्तोगी ने कहा कि जिन कंपनियों से पॉलीथिन के पैकेट में सामान आ रहे हैं उन्हें भी बंद कराओ। होटलों पर प्लास्टिक के डिब्बे के अलावा कोई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए इसके बाद कार्रवाई हो। कोरोना काल में पहले से व्यापारी वर्ग परेशान है। ऐसे में जुर्माना लगने के बाद व्यापारी मानसिक रूप से परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी