दूसरे से चौथे चरण में 26 सेंटरों पर लगेगा कोरोना से बचाव का टीका: जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना से बचाव का टीका लगाने का पहला चरण सफल रहा है। अब द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:38 PM (IST)
दूसरे से चौथे चरण में 26 सेंटरों पर लगेगा कोरोना से बचाव का टीका: जिलाधिकारी
दूसरे से चौथे चरण में 26 सेंटरों पर लगेगा कोरोना से बचाव का टीका: जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना से बचाव का टीका लगाने का पहला चरण सफल रहा है। अब दूसरे से लेकर चौथे चरण के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिनमे 26 सेंटरों पर 11,846 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण कर वैक्सीन रखने की व्यवस्था की जानकारी की। निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से गाजियाबाद को 2710 वायल दिए गए हैं। प्रत्येक वायल में 10 कोविड वैक्सीन है। जिसे सुरक्षित तरीके से निर्धारित मानकों के अनुरूप जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर में उपलब्ध डी-फ्रीजरों में निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा गया है। दूसरे से चौथे चरण में जिन 26 सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा, उनमें से नौ राजकीय और 17 निजी चिकित्सालय हैं।

chat bot
आपका साथी