हेड कांस्टेबल के खाते से 20 हजार उड़ाए

कविनगर थाना इलाके में रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के वेतन खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठगों के एटीएम कार्ड क्लोन कर पैसे निकाले हैं। पीड़ित के मुताबिक उन्हें 10 हजार रुपये निकाले जाने का ही मैसेज मिला है जबकि खाते से दो 10-10 हजार रुपये की दो ट्रांजैक्शन की गई हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 07:50 PM (IST)
हेड कांस्टेबल के खाते से 20 हजार उड़ाए
हेड कांस्टेबल के खाते से 20 हजार उड़ाए

जासं, गाजियाबाद : गोविदपुरम के आकाशनगर में रहने वाले मुरारीलाल मेरठ के देहलीगेट थाने में हेड कांस्टेबल हैं। उनका आरडीसी स्थित एसबीआइ की शाखा में वेतन खाता है। नौ अप्रैल की रात उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपये किसी एटीएम से निकाले जाने का मैसेज आया, जबकि कार्ड उनके पास ही था। उन्होंने तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कार्ड को ब्लॉक कराया। अगले दिन बैंक पहुंचे तो पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि 10-10 हजार रुपये दो बार में निकाले गए हैं। पीड़ित का आरोप है कि बैंक की ओर से 10 हजार रुपये निकालने का एक ही बार मैसेज आया। बैंक अधिकारियों से जब उन्होंने इस बारे में बात की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आरोप यह भी है कि बैंक से उन्हें इसके अलावा कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया गया। एसएचओ कविनगर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बैंक से डिटेल्स मंगाई गई हैं। इनके आधार पर जांच कर आरोपितों को पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी