18 से 44 वर्ष के लोगों को करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को अभी कोरोनारोधी टीके के लिए इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:58 PM (IST)
18 से 44 वर्ष के लोगों को करना होगा इंतजार
18 से 44 वर्ष के लोगों को करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को अभी कोरोनारोधी टीके के लिए इंतजार करना होगा। शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले में इस उम्र के लोगों को टीका नही लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोविन एप अपडेट नहीं हुआ है। पंजीकरण होने पर लाभार्थियों का पूरा डाटा अपलोड नहीं हो पाया है। ऐसे में शनिवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। उनके मुताबिक जिले के 66 केंद्रों पर 19,600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के तहत अब तक कुल 2,79,734 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 24,498 स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 17,010 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।

शुक्रवार को जिले के 42 केंद्रों पर 6,252 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। कार्यवाहक सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने बताया कि 40 सरकारी केंद्रों पर 6,019 एवं दो निजी केंद्रों पर 233 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3,525 एवं 2,257 बुजुर्गो ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी