दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम

संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद) : दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित अवैध कटों पर मंगलवार को पुलिसकर्मी तैना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 08:19 PM (IST)
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लगा तीन
किलोमीटर लंबा जाम
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम

संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद) : दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित अवैध कटों पर मंगलवार को पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने के कारण तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गर्मी में राहगीर कई घंटे तक जाम में फंसे रहे।

ईद की छुट्टी समाप्त होने के बाद लोगों का दिल्ली एनसीआर की तरफ आगमन शुरू हो गया है। इसके चलते दिल्ली जाने वाली सड़क पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। मंगलवार को वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण दिल्ली जाने वाली सड़क पर दिनभर धीमी रफ्तार से वाहन चलते रहे। सुबह दस बजे हाईवे स्थित उखलारसी, रावली रोड, जलालपुर रोड, व आईटीएस समेत आदि कटों पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने के कारण जाम लग गया। स्थिति यह रही कि गंगनहर से लेकर आईटीएस कॉलेज तक वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह दस बजे से एक बजे तक लोग जाम में फंसे रहे। गर्मी में जाम में फंसे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम को लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उधर, मोदीनगर में भी शाम के समय जाम लग गया। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण रेलवे रोड से लेकर एमएमपीजी कॉलेज तक मेरठ जाने वाली सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं। गर्मी में जाम में फंसे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हुई। मोदीनगर में देर शाम तक पुलिस जाम खुलवाने की मशक्कत कर रही थी।

chat bot
आपका साथी