डायनासोर पार्क में ईद पर उमड़ी भारी भीड़

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : दैनिक जागरण और इवेंट्स पैराडाइज की ओर से अटल चौक वसुंधरा सेक्टर - 13 पर च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 09:59 PM (IST)
डायनासोर पार्क में ईद पर उमड़ी भारी भीड़
डायनासोर पार्क में ईद पर उमड़ी भारी भीड़

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : दैनिक जागरण और इवेंट्स पैराडाइज की ओर से अटल चौक वसुंधरा सेक्टर - 13 पर चल रहे रोबोटिक डायनासोर पार्क और ट्रेड फेयर में सोमवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ईद के खास मौके पर दफ्तरों में छुट्टी होने के कारण लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। मेला में बच्चों को डायनासोर पार्क खूब पसंद आया और महिलाओं ने सामान पर मिल रही छूट का भरपूर फायदा उठाया।

मेला में घूमने आए अमित ने बताया कि उन्होंने जानने वाले से इसकी तारीफ सुनी थी। जैसा उनसे सुना था, उससे ज्यादा यहां अच्छा लगा। परिवार के हर उम्र के सदस्यों के लिए मेला में कुछ न कुछ मिला। बच्चों ने बो¨टग और झूलों का मजा लिया। बड़े उम्र के लोगों ने निशानेबाजी, घुड़सवारी की। अपने - अपने पसंद के सामान खरीदे। इवेंट्स पैराडाइज के निदेशक दीपक जैन ने बताया कि बच्चों के रुझान व ईद के खास मौके के मद्देनजर मेला को बुधवार तक कर दिया गया है। मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए साफ - सफाई और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मेला में आए व्यापारी भी लोगों को खास छूट दे रहे हैं। लोगों को मेला में आकर इसका लाभ उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी