डीएवी राजेंद्र नगर के खिलाड़ियों ने जीते 27 पदक

जागरण संवाददाता, राजेंद्र नगर : डीएवी बृज विहार में आयोजित 7वें चैलेंजर्स कप स्पीड स्के¨टग चैंपियनश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 08:16 PM (IST)
डीएवी राजेंद्र नगर के खिलाड़ियों ने जीते 27 पदक
डीएवी राजेंद्र नगर के खिलाड़ियों ने जीते 27 पदक

जागरण संवाददाता, राजेंद्र नगर : डीएवी बृज विहार में आयोजित 7वें चैलेंजर्स कप स्पीड स्के¨टग चैंपियनशिप में डीएवी राजेंद्र नगर के खिलाड़ियों ने 27 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेजबान डीएवी बृज विहार के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीता। एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, शालीमार गार्डन के खिलाड़ियों ने नौ पदक जीते।

डीएवी राजेंद्र नगर के कोच दुलेश ने बताया कि इनलाइन कैटिगिरी में आदित्य राघव, साक्षी ठाकुर और रूद्राक्ष ने स्वर्ण पदक जीता जबकि अंशुल, आयूषी, पुण्य शर्मा ने रजत पदक झटका। क्वॉड कैटिगिरी में जबीर हुसैन ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। अर्शिया और सृष्टि वर्मा ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई। अडजेस्टेबल कैटिगिरी के अंतिम राउंड में चैतन्य कुकरेजा और राज कसाना ने स्वर्ण पदक जीता। सोहम, आर्य, गर्वित व अक्षत ने रजत पदक जीता। इशिर ने कांस्य पदक जीता। वहीं, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के कोच आकाश तोमर ने बताया कि भूमि ने अंडर-12 में दो और तुषार ने एक स्वर्ण पदक जीता। अंडर-12 में शुभ और अक्षत ने चार रजत पदक जीते। अंडर-16 में नदीम ने दो स्वर्ण पदक जीता।

chat bot
आपका साथी