पार्क में अतिक्रमण के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

जासं, वैशाली : वैशाली सेक्टर - चार के पार्क के विकास कार्य में अड़ंगा लगाने और स्थानीय पार्षद व उनके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 09:39 PM (IST)
पार्क में अतिक्रमण के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
पार्क में अतिक्रमण के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

जासं, वैशाली : वैशाली सेक्टर - चार के पार्क के विकास कार्य में अड़ंगा लगाने और स्थानीय पार्षद व उनके पति को धमकाने के मामले की व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। व्यापारियों ने पार्षद पर दुकानदार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दुकानें बंद रखीं और इंदिरापुरम थाना पहुंचकर अपना विरोध जताया।

उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधान सभा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि वैशाली सेक्टर-4 के राजेश व उनके बेटे नितिन की मिठाई की दुकान है। मंगलवार को स्थानीय पार्षद ने राजेश व नितिन को प्रताड़ित करने के मकसद से धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराने के विरोध में वैशाली सेक्टर-4, 5 व 6 के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदारों ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्षद ने राजेश की दुकान से दस हजार रुपये की मिठाई ली थी। जब उन्होंने पार्षद से रुपये की मांग की तो दुकान हटवाने की धमकी देने लगे। दुकानदारों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, पार्षद नीलम भारद्वाज ने बताया कि वैशाली सेक्टर-4 पार्क में अवैध रूप से दुकान चल रही है। उन्होंने दुकान हटवाने की कोई धमकी नहीं दी है। मिठाई के रुपये उन्होंने दे दिए हैं। उनके पास उसका बिल भी है।

chat bot
आपका साथी