मतदान बढ़वाने में जीडीए भी जुटा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : वोट है ताकत, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। आपकी समझ

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 09:08 PM (IST)
मतदान बढ़वाने में जीडीए भी जुटा
मतदान बढ़वाने में जीडीए भी जुटा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

वोट है ताकत, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। आपकी समझदारी रंग लाएगी, प्रदेश में खुशहाली जाएगी। एक वोट से जीत हार, वोट न हो कोई बेकार। बढ़ाए कदम दिखाएं वोट, वोट जरूर दें। इन दिनों गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) कुछ ऐसे में स्लोगन लिखे बैनर और गुब्बारे शहर भर में लगवाकर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहा है। कई बैनर पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की तरफ से वोट डालने की अपील की गई है। क्रिकेटर सुरेश रैना गाजियाबाद जनपद की मुरादनगर विधानसभा सीट में वोटर हैं। जीडीए यह बैनर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शहर में लगवा रहा है।

मतदाता जागरूकता मिशन के तहत प्राधिकरण यह पूरी कवायद कर रहा है। जीडीए के एग्जीक्यूटिव सिस्टम अतुल शर्मा ने बताया कि शहर भर में मतदान जागरूकता संबंधी 420 बैनर लगाए जाएंगे। इसके 400 चौराहे-तिराहे व प्रमुख जगहों पर और 20 बड़े बैनर पानी की टंकियों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा मतदान के जागरूकता संबंधी 10 बड़े गुब्बारे शहर में प्रमुख स्थानों पर लगेंगे। जीडीए के प्रत्येक जोन में प्रवर्तन टीम ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने संबंधी बैनर और गुब्बारे लगवाने शुरू कर दिए हैं।

मतदान जागरूकता मिशन के तहत जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से बैनर और गुब्बारे लगवाए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करना है।

- अतुल शर्मा, एग्जीक्यूटिव सिस्टम, जीडीए।

chat bot
आपका साथी