काले का साथी सतेंद्र गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

जासं, साहिबाबाद : अर्शी, उसके भाई अमजद और दूध कारोबारी जाकिर की हत्या की वारदात कर चुके इनामी बदमाश

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:08 PM (IST)
काले का साथी सतेंद्र गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

जासं, साहिबाबाद : अर्शी, उसके भाई अमजद और दूध कारोबारी जाकिर की हत्या की वारदात कर चुके इनामी बदमाश युनूस उर्फ काले के साथी सतेंद्र को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है, इस पिस्टल का इस्तेमाल अर्शी मर्डर केस में किया गया था। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि 25 नवंबर को साहिबाबाद में मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश यूनुस को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त सतेंद्र भी काले के साथ था, जो पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं। बुधवार देर रात एक सूचना पर शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड पर जीजी फार्म हाउस के पास से आरोपी सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं। अर्शी मर्डर केस के बाद सतेंद्र लंबे समय तक काले के साथ ही दिल्ली समेत अन्य जगहों पर पुलिस से छिपकर रह रहा था, वह गिरोह में शूटर की तरह काम करता था। आरोपी ने पुलिस हिरासत में बताया है कि अर्शी मर्डर केस में उसने वारदात के वक्त बरामद की गई पिस्टल से ही फाय¨रग की थी। यह भी सामने आया है कि वह यहां अर्शी के भाई इकबाल की हत्या करने यहां आया था। मगर उससे पहले ही वह पुलिस के हाथ चढ़ गया।

chat bot
आपका साथी