स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने छोड़ी बसपा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बसपा के कद्दावर व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने पर

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 08:35 PM (IST)
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने छोड़ी बसपा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बसपा के कद्दावर व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने पर उनके समर्थकों ने गाजियाबाद में भी पार्टी छोड़ दी। एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर दावा किया गया कि दो पूर्व मंत्री व दो पूर्व विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे, लेकिन प्रेसवार्ता के दौरान न तो मंत्रियों के नाम खोले गए और न ही विधायकों का नाम बताया गया और न ही पार्टी का कोई चर्चित चेहरा कार्यक्रम में नजर आया।

मंगलवार को अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा नेता श्रीकांत त्यागी ने कहा कि बसपा अब जाति विशेष की पार्टी तक ही सिमटकर रह गई है। ऐसे में पार्टी में समाज के अन्य लोगों के बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने वाली पार्टी अपने पथ से भटक चुकी है और टिकटों के लिए लेन-देन का कार्य पूरी तरह से प्रभावी हो रहा है। कार्यक्रम में कोई ऐसा चेहरा नहीं दिखाई दिया जो बसपा की राजनीति में सक्रिय हो। पार्टी छोड़ने वालों में संजीव चौधरी, हरीश कुमार, सौरभ, विजय स्वामी, आकाश कसाना, मोहित, राजा त्यागी, प्रवीन डागर, विनीत शर्मा, मनोज चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी