पानी की एक-एक बूंद है कीमती : मेयर

जासं,गाजियाबाद : दैनिक जागरण के तलाश तालाबों की अभियान के साथ कदमताल करते हुए शहर के लोग अब पानी बचा

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 07:00 PM (IST)
पानी की एक-एक बूंद है कीमती : मेयर

जासं,गाजियाबाद : दैनिक जागरण के तलाश तालाबों की अभियान के साथ कदमताल करते हुए शहर के लोग अब पानी बचाने की बात खुलकर करने लगे हैं। जल संरक्षण के लिए सुभाष युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम भी लगाया गया।

रविवार को मोर्चा द्वारा पानी बचाओ, पानी बढ़ाओ अभियान पटेलनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पानी की महत्ता के बारे में बताया गया और पानी को व्यर्थ न करने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में महापौर आशु वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होनें कहा वर्तमान में पानी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है। हमारे लिए पानी की एक एक बूंद कीमती है। न सिर्फ हमें पानी का व्यर्थ करने से बचना चाहिए बल्कि अन्य लोगों को भी पानी को बचाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पपर वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम भी लगाया गया ताकि जल संरक्षण किया जा सके। कार्यक्रम में पार्षद लवली कौर, पर्यावरणविद विजयपाल बघेल व सतेंद्र यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी