साहित्यिक गोष्ठी में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

जागरण संवाददाता, वैशाली : वैशाली सेक्टर चार के सेंट्रल पार्क में 29 नवंबर को बाल मौलिक रचना पाठ प्रत

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 08:57 PM (IST)
साहित्यिक गोष्ठी में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

जागरण संवाददाता, वैशाली : वैशाली सेक्टर चार के सेंट्रल पार्क में 29 नवंबर को बाल मौलिक रचना पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में आठ साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग लेंगे। पेड़ों की छांव तले रचना पाठ के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में बृहस्पतिवार को 15 बच्चों ने पंजीयन कराया। संयोजक अवधेश ¨सह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के बौद्धिक विकास व साहित्य के प्रति रुझान बढाने के लिए किया जा रहा है। ¨सह ने बताया कि एक साल से वैशाली सेक्टर चार के सेंट्रल पार्क में महीने के अंतिम रविवार को पेड़ों की छांव तले रचना पाठ की साहित्यिक मासिक गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के कवि, लेखक, गजल कार, गीतकार सहित साहित्यकार मौजूद रहते हैं। रचना पाठ होता है। इस बार बच्चों के लिए बाल मौलिक रचना पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें पढ़ी जाने वाली रचनाएं मौलिक होंगी, बाल मन की अनुभूतियों और संवेदना व सोच के आधार पर बाल रचना कारों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन बजे से होगी।

chat bot
आपका साथी