शिप्रा में होगा मटकी फोड़ प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : शिप्रा सनसिटी में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पहली

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:16 PM (IST)
शिप्रा में होगा मटकी फोड़ प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : शिप्रा सनसिटी में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पहली बार सोसायटी के सेंट्रल पार्क में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए सोमवार को रणनीति बनेगी।

अभी तक की योजनाओं के अनुसार सेंट्रल पार्क में जन्माष्टमी के दिन शाम को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जमीन से करीब 40 फुट की ऊंचाई पर मटकी को बांधा जाएगा। गो¨वदा की टीम मटकी फोड़ने के लिए जोर आजमाइश करते दिखेंगे। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरएन राय ने बताया कि मटकी फोड़ आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सोसायटी के लोग विशेषकर बच्चे व युवा इसमें भाग लेंगे। सेामवार को यह तय हो जाएगा कि कितनी टोली इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीम को आरडब्ल्यूए की ओर से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। रात में रायल टावर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी