जाटव अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : दलितों की जमीन किसी भी व्यक्ति को खरीदने का अधिकार दिए जाने के विरोध

By Edited By: Publish:Fri, 07 Aug 2015 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2015 07:19 PM (IST)
जाटव अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

दलितों की जमीन किसी भी व्यक्ति को खरीदने का अधिकार दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को जाटव अधिवक्ता हितकारिणी सभा ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने सपा सरकार द्वारा जमींदारी विनाश एवं भूमि अधिनियम में संशोधन विधेयक लाने और अधिनियम की धारा 157 क 1 को खत्म किए जाने का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि दलित समुदाय के लोगों के पास पहले से ही भूमि नहीं हैं कुछ लोगों के पास थोड़ी जमीन है लेकिन नए नियम के बाद अब वह भी भूमिहीन हो जाएंगे। यह संशोधन प्रदेश सरकार का अनुसूचित के दमन का तरीका है। ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र ¨सह, सुभाष चंद्रा, अमित एडवोकेट, राजवीर सिहं, प्रशांत कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी