पार्किंग विवाद पर बिगड़ी बात तो कर लिया अपहरण

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : साहिबाबाद पुलिस ने तीन बदमाशों को सेंट्रो कार से पकड़ा है। पार्किंग विव

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 09:10 PM (IST)
पार्किंग विवाद पर बिगड़ी बात तो कर लिया अपहरण

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : साहिबाबाद पुलिस ने तीन बदमाशों को सेंट्रो कार से पकड़ा है। पार्किंग विवाद में वे दो कारोबारी का अपहरण कर ले जा रहे थे। उन्हें भोपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। दोनों कारोबारियों को सकुशल छुड़ा लिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

कार में बंधक बनाकर ले जा रहे थे आरोपी :

साहिबाबाद पुलिस के अनुसार रविवार देर रात लाजपत नगर के रहने वाले ओमपाल ¨सह ने थाने में आकर बताया कि रविवार को उनके दो दोस्त नितिन व अशोक शाह उनसे मिलने आए थे। उसी समय जोगेंद्र, जितिन, विनीत, डीके उर्फ धनंजय और चार पांच अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए। उन्होंने नितिन व अशोक की पिटाई कर दी। आरोपी दोनों को पिस्टल का भय दिखाकर सेंट्रो कार में बिठा लिया। ओमपाल के अनुसार नितिन व अशोक का जोगेंद्र, जितिन, विनीत के साथ वैशाली व दिल्ली स्थित पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ लोग पार्किंग पर कब्जा कर खुद की पार्किंग चलाना चाहते हैं। एसओ ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली की कारोबारी का अपहरण करने वाले लोग भोपुरा तिराहे से टीला मोड़ की ओर जा रहे हैं। चे¨कग के दौरान सेंट्रो कार आती दिखाई दी। कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक उसे लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जोगेंद्र, विनीत, जितिन को गिरफ्तार कर लिया। नितिन और अशोक शाह को हाथ पैर बांध कर कार की पिछली सीट पर डाल रखा था। पुलिस ने दोनों कारोबारियों को सकुशल बाहर निकाला और उनके परिजनों को सौंप दिया। तीनों अपहरणकर्ता कड़कड़डूमा के रहने वाले है। तीनों आरोपियों ने कारोबारियों को कड़कड़डूमा स्थित एक घर पर बंधक बनाकर रखा था। उन्होंने दोनों को पीटा भी था। दोनों का मेडिकल कराया गया है। वे वहां से उन्हें टीला मोड़ ले जाना चाहते थे।

chat bot
आपका साथी