सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई तीसरे जुमे पर नमाज

जागरण संवाददाता, कौशांबी : रमजान के तीसरे जुमा यानी शुक्रवार को ट्रांस ¨हडन की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 06:39 PM (IST)
सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई तीसरे जुमे पर नमाज

जागरण संवाददाता, कौशांबी : रमजान के तीसरे जुमा यानी शुक्रवार को ट्रांस ¨हडन की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। नमाज के दौरान सीओ, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसी के साथ स्थानीय सतर्कता इकाई (एलआइयू) की टीमें भी सतर्क रहीं। मस्जिदों के आसपास पीसीआर व लैपर्ड लगाकर भारी वाहनों को रोका गया। मस्जिदों के आसपास तैनात रहने वाले पुलिस कर्मचारी हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और इंसास राइफल से लैस नजर आए।

सीओ इंदिरापुरम अतुल यादव खोड़ा कालोनी की नूरानी मस्जिद पर फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। इंदिरापुरम एसएचओ गोरखनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ कौशांबी स्थित मस्जिद पर रहे। उन्होंने इस दौरान भारी व चौपहिया वाहन चालकों को मस्जिद स्थल से दूर रोका। एसएचओ ¨लक रोड राशिद अली और महाराजपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि शांति व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। साहिबाबाद में एएसपी डा. विपिन ताड़ा व एसओ हरि दयाल ¨सह यादव नमाज के दौरान शहीद नगर, पसौड़ा, अर्थला में भ्रमणशील रहे। उधर खोड़ा में भी एसएचओ वीर विक्रम ¨सह ने सभी चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में लगाए रखा।

chat bot
आपका साथी