भारी बिजली किल्लत से लोग परेशान

जागरण संवाददाता, मोदीनगर मोदीनगर में जहां पिछले दो दिन से लोगों को भारी बिजली किल्लत का सामना करना

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 06:18 PM (IST)
भारी बिजली किल्लत से लोग परेशान

जागरण संवाददाता, मोदीनगर

मोदीनगर में जहां पिछले दो दिन से लोगों को भारी बिजली किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब मुरादनगर में भी बिजली किल्लत बढ़ गई है। मोदीनगर में तो स्थिति यह है कि बिजली न होने के कारण न तो लोग ठीक से सो पा रहे और साथ ही पेयजल किल्लत भी उत्पन्न होने लगी है। मुरादनगर में दस एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आ गई है।

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से मोदीनगर में बिजली आपूर्ति मेरठ के परतापुर बिजली घर से मिल रही है। प्रारंभ के दिनों में बिजली किल्लत उत्पन्न होने पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विजय विश्वास पंत के पास मामला पहुंचा तो इसके बाद आपूर्ति सुचारु हुई। लेकिन दो दिन से लोगों को भीषण बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बिजली कब आयेगी व कब जायेगी इसके संबंध में कुछ भी कहना कठिन है। शुक्रवार को ही लें तो पूरे दिन बिजली किल्लत बनी रही। रात में साढ़े नौ बजे कटौती शुरू होने के बाद साढ़े बारह बजे आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद शनिवार सुबह पांच बजे से सवा आठ बजे तक कटौती रही। मात्र आधा घंटे ही बिजली मिली कि फिर से पौने नौ बजे आपूर्ति ठप हो गई। इस संबंध में जब निवाड़ी रोड बिजली घर बात की गई तो कहा गया कि मेरठ से आपूर्ति ठप है। इसके साथ ही पूरे दिन बिजली आंख मिचौली रही। इस स्थिति में लोगों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा।

वहीं मुरादनगर क्षेत्र के लोगों को भी भारी बिजली किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मुरादनगर में भी स्थिति मोदीनगर जैसी ही है। यहां पर शुक्रवार की रात में न्यू बिजली घर का दस एमवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर तकनीकी खामी के चलते खराब हो गया। इस कारण मुरादनगर के पांच फीडर प्रभावित है। सूत्र बताते हैं कि यह ट्रांसफार्मर गारंटी पीरियड में था। इस कारण मुरादनगर के इस बिजली घर से जुड़े लोगों को अधिक परेशानी हो रही है।

मुरादनगर बिजली घर की क्षमता बढ़ाये जाने के कारण मोदीनगर को आपूर्ति मुरादनगर के स्थान पर मेरठ के परतापुर से मिल रही है। वहां भी ओवर लोड की समस्या रहती है। 31 मई तक बिजली की समस्या हल कर ली जाएगी। मेरठ से पूरा लोड न मिल पाने के कारण दिक्कत हो रही है। जैसे ही निर्धारित से अधिक लोड लिया जाता है बिजली काट दी जाती है। मुरादनगर में खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने का प्रयास चल रहा है। आम जनता से इस दौर में सहयोग की अपील की जाती है।

-सोमदत्त शर्मा, अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन वितरण मोदीनगर क्षेत्र

chat bot
आपका साथी