काउंसलिंग प्रक्रिया में सुधार चाहते हैं कॉलेज संचालक

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन द्वारा तकनीकी कॉलेजों में द

By Edited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 07:35 PM (IST)
काउंसलिंग प्रक्रिया में सुधार चाहते हैं कॉलेज संचालक

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन द्वारा तकनीकी कॉलेजों में दाखिलों के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया में सुधार की मांग शासन व उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय से लगातार की जाती है। कॉलेज संचालकों का मानना है कि लचर प्रक्रिया के चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं।

पिछले दिनों एक बैठक के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कॉलेजों से जुडे़ कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रवेश प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए यूपीटीयू को सुझाव दिए जाएंगे। फाउंडेशन के महासचिव डा. अतुल जैन ने बताया कि जिले में एडमिशन में कॉलेजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के छात्रों का दूसरे राज्यों में पलायन कर जाते हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग से छात्रों की फीस की प्रतिपूर्ति का नहीं हो पाती है। कांउसलिंग प्रक्रिया में बेहद सुधार की जरूरत है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए। ग्रामीण क्षेत्रों से तकनीकी महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए आने वाले छात्र काउंसलिंग को समझ नहीं पाते नतीजन बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दाखिला प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग प्रक्रिया में सुधारों से यूनिवर्सिटी को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी