50 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

जागरण संवाददाता, वसुंधरा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने रविवार को यहां सेक्टर नौ स्थित राम किशन इंस्ट

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 09:29 PM (IST)
50 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

जागरण संवाददाता, वसुंधरा

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने रविवार को यहां सेक्टर नौ स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट में आयोजित बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में अपने कौशल का जमकर प्रदर्शन किया। 50 खिलाड़ियों को इस मौके पर ताइक्वांडो के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का प्रमाण पत्र और ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।

यूनिवर्सल टैलेंट अकादमी की ओर से आयोजित बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में साढ़े चार सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पंजाब से आए ताइक्वांडो के वरिष्ठ कोच कुमार कौशल ने इस मौके पर बच्चों को जंक फूड से बचने की सलाह दी और उनके कौशल की सराहना की। बच्चों के बेल्ट टेस्ट के लिए इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेडरेशन से परीक्षार्थी बुलाए गए थे। टेस्ट जीतने वाले बच्चों को समाजसेवी नरेश जाटव ने बेल्ट व प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि यह कला आत्मरक्षा एवं आत्म सम्मान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अकादमी के चेयरमैन नीरज प्रेमी ने बताया कि टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में ग्रीन स्ट्रिप बेल्ट 100, ग्रीन बेल्ट- 50,ब्लू स्ट्रिप - 40, ब्लू - 50, रेड स्ट्रिप - 31 और रेड बेल्ट - 20, ब्लैक स्ट्रिप - 17 खिलाड़ी शामिल हैं। इस मौके पर नमिता शर्मा, अमर कौर, शिवकुमार, सिद़्धार्थ कुमार, ब्रजेश कुमार, डॉ. जेआर गौतम, संजीव कुमार और संतोष कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी