विपक्ष जानता है बजट में कुछ खराब नहीं: संतोष गंगवार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि विपक्ष सिर्

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 08:29 PM (IST)
विपक्ष जानता है बजट में कुछ खराब नहीं: संतोष गंगवार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।

केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि विपक्ष सिर्फ विरोध के नाम पर बजट का विरोध कर रहा हैं। यह विपक्ष भी जानता है कि बजट में विरोध करने वाली कोई बात नहीं है। बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

यशोदा अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आए संतोष गंगवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ ही दिनों में लोग महसूस करने लगेंगे कि ऐसा शानदार बजट पहले कभी नहीं आया। बजट में सभी राज्यों का और सभी वर्गो के लोगों का ध्यान रखा गया है। विपक्ष के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसका काम विरोध करना है और वह कर रहा है। हालांकि विपक्षी दल भी जानते हैं कि बजट में विरोध वाली बात कुछ भी नहीं हैं और तारीफ करने वाली तमाम बातें हैं।

अफजल गुरु को लेकर दिए गए जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादास्पद बयान के सवाल पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि इस बारे में सटीक जानकारी उनके पास नहीं है मगर ऐसा जरूर लग रहा है कि शायद मुफ्ती मोहम्मद के बयान तो तोड़-मरोड़ कर मीडिया में दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार व पार्टी दोनों की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह बता चुके हैं कि अगर ऐसा कोई बयान है तो वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अपनी राय होगी। भाजपा का उससे कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो संसद में कहा है कि आतंकवाद पर केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती रहेगी।

इससे पूर्व यशोदा अस्पताल पहुंचने पर एमडी डा.पीएन अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री गंगवार का स्वागत किया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक करीब छह माह पूर्व गंगवार के दिल की एंजियोप्लास्टी हुई थी। बुधवार को यशोदा अस्पताल आने पर डा.रजत अरोड़ा, डा.आलोक सहगल व डा.एनके सोनी की टीम ने गंगवार के ह्रदय की जांच की और उन्हें पूर्णत: स्वस्थ पाया।

chat bot
आपका साथी