छह संदिग्ध महिलाएं हिरासत में

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : हाई अलर्ट के चलते शुक्रवार सुबह और देर शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 11:13 PM (IST)
छह संदिग्ध महिलाएं हिरासत में

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

हाई अलर्ट के चलते शुक्रवार सुबह और देर शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीमों ने प्लेटफार्म पर तो चेकिंग की ही साथ में गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरने वाले एक-एक ट्रेन को भी चेकिंग के बाद आगे जाने दिया गया। चेकिंग अभियान के दौरान संयुक्त टीमों ने रेलवे स्टेशन पर घूमती छह संदिग्ध महिलाओं को पूछताछ में हिरासत में लिया। रात तक महिलाएं हिरासत में थीं। उनसे पूछताछ जारी थी।

सीओ जीआरपी प्रीति बाला गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कडे़ सुरक्षा इंतजामात तो हैं ही। इसके अलावा नियमित रूप से चेकिंग अभियान भी रोजाना चलाया जाएगा। इस दौरान जो भी संदिग्ध नजर आएगा। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। सीओ जीआरपी के मुताबिक स्टेशन पर प्रत्येक प्लेटफार्म पर चेकिंग के लिए आरपीएफ और जीआरपी की अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इसके अलावा ट्रेनों में चेकिंग के लिए अलग टीम हैं। वहीं जवानों द्वारा चेकिंग की निगरानी के लिए अफसरों को लगाया गया है। जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी रोजाना संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी