कागज की गड्डी थमा 50 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बैंक में पैसा जमा कराने गया दसवीं का छात्र ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:17 PM (IST)
कागज की गड्डी थमा 50 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बैंक में पैसा जमा कराने गया दसवीं का छात्र ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने रुमाल में नकली नोटों की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये ले लिए। घर पहुंचने पर छात्र को इसकी जानकारी हुई। थाने में तहरीर दी गई है। ठगों की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस इसके माध्यम से तलाश कर रही है।

मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। अकबरपुर-बहरामपुर निवासी कलीमुद्दीन का पुत्र अमजद (16) दसवीं का छात्र है। बड़े पुत्र तनवीर की मोबाइल शॉप है। शुक्रवार को तनवीर ने अमजद को बैंक में जमा कराने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे। अमजद यूनियन बैंक में पैसा जमा कराने गया तो वहां उसे दो युवक मिले। एक युवक पैसा जमा कराने की पर्ची भरने के लिए कहकर साइड में ले गया। युवक ने अमजद से कहा कि वह अपने मालिक के डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लाया है। वह उसे 50 हजार रुपये के बदले यह रकम दे देगा। अमजद के इसका कारण पूछने पर उसने कहा कि मालिक को नोटों के नंबर याद है। उसे बदलने के लिए वह एक लाख रुपये फालतू दे रहा है। इस पर अमजद को लालच आ गया और उसने 50 हजार रुपये ठगों को दे दिए। ठगों ने रुमाल में बंद नोटों की गड्डियां अमजद को थमा दीं और फरार हो गए। जब अमजद ने घर आकर भाई को नोटों की गड्डियां थमाई तो पता चला कि गड्डी में ऊपर व नीचे नोट लगे हैं बाकी पूरी गड्डी कागज की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ठगों की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी