फ्लैट में आग से लाखों का माल खाक

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 07:04 PM (IST)
फ्लैट में आग से लाखों का माल खाक

जागरण संवाददाता, राजेंद्र नगर : मंगलवार दोपहर राजेंद्र नगर सेक्टर-2 आरएम ब्लाक में एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे फ्लैट में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान खाक हो गया। आग लगने से आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग डर गए और बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बावजूद दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। करीब बीस मिनट बाद आग पर दमकल की दो गाड़ियों ने काबू पाया।

राजेंद्र नगर सेक्टर-2 के फ्लैट संख्या-41ए में एक निजी कंपनी कर्मचारी राजेश चौहान रहते हैं। मंगलवार को फ्लैट में कोई नहीं था। दोपहर में पड़ोसी ने एसी से धुंआ निकलते देखा तो फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना दी। सूचना देने के कुछ देरी बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दो कमरों में रखा सारा सामान जल गया।

इन बातों का दें ध्यान

. फ्लैट से निकलने के दौरान सभी बिजली के उपकरण बंद कर दें।

. जहां पर हर समय खुले रहने वाले उपकरण लगे हो वहां के स्विच की समय-समय पर जांच अवश्य करवाएं। . आज कल बाजार में ऐसे सेंसर भी मौजूद है जो धुंआ उठने व चिंगारी उठने पर सूचित कर देते हैं उनका इस्तेमाल करें।

. ज्वलनशील पदार्थो को भी बिजली के तीव्र उपकरणों से दूर रखे।

chat bot
आपका साथी