पति से झगड़े के बाद तीसरी मंजिल से कूदी महिला

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:32 PM (IST)
पति से झगड़े के बाद तीसरी मंजिल से कूदी महिला

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : ज्ञान खंड-2 में चौकीदारी करने वाले एक गार्ड की पत्‍‌नी मंगलवार रात घरेलू झगड़े के बाद तीसरी मंजिल से कूद गई। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। एसओ इंदिरापुरम हरि दयाल सिंह यादव ने बताया है कि शुरूआती जांच में मामला पति-पत्‍‌नी के बीच हुए झगड़े का लग रहा है। पति के शराब के नशे में होने की बात सामने आ रही है। महिला के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

ज्ञान खंड-2 के प्लाट नंबर-69 के बेसमेंट में प्रेमपाल पत्‍‌नी किरन(26) के साथ रहता है। मूलरूप से हरदोई के रहने वाली प्रेमपाल की दूसरी शादी किरन से करीब छह साल पहले हुई थी। प्रेमपाल के पांच बच्चे हैं। मंगलवार की रात प्रेमपाल शराब पीकर घर आया था। जहां दोनों के बीच रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद किरन बेसमेंट से बाहर गई और फ्लैट की छत से जाकर बराबर के खाली पड़े प्लाट में कूद गई। किरन नहीं लौटी तो पति ने उसे देखा व शोर मचाया। बच्चों ने पास के प्लाट में जाकर देखा तो किरन जमीन पर पड़ी थी। उसे उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

'आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयास के मामले पारिवारिक कलह और पति-पत्‍‌नी के बीच तालमेल नहीं होने की ओर इशारा कर रहे हैं। एक-दूसरे की बातों को सुनने की क्षमता व धैर्य नहीं होना भी आत्महत्या की वजह है।'

- डा. छवि यादव,वरिष्ठ मनोचिकित्सक

'कई बार एक ही तरह की घटनाएं लगातार होती हैं। मीडिया में देख और पढ़कर भी मानसिक अवसादग्रस्त लोग प्रेरित होते हैं। पंद्रह दिनों से ट्रांस हिंडन में आत्महत्या या प्रयास के कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।'

- डीपी सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी

chat bot
आपका साथी