आज से मिलेंगे स्मार्ट कार्ड के फार्म

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 08:57 PM (IST)
आज से मिलेंगे स्मार्ट कार्ड के फार्म

जागरण संवाददाता, कौशांबी :

यात्रियों के लिए यूपी रोडवेज की स्मार्ट कार्ड की योजना फार्म व वेब कैमरा देर से पहुंचने के कारण बृहस्पतिवार से शुरू नहीं हो सकी। अब शुक्रवार से फार्म का वितरण शुरू हो जाएगा।

बृहस्पतिवार को सौ फार्म और वेब कैमरा पहुंचे तो मगर काफी देरी से। इसलिए पूर्व घोषणा के मुताबिक बृहस्पतिवार से स्मार्ट कार्ड का काम शुरू नहीं हो सका। वैसे, इसके लिए एक स्पेशल काउंटर खोला गया है। स्मार्ट कार्ड बनाने में आइसीआइसीआइ बैक सहयोग कर रहा है। फार्म भर कर जमा करने के दस दिन के अंदर बैंक द्वारा कार्ड जारी किया जाएगा। फार्म की कीमत 50 रुपये रखी गई है।

स्मार्ट कार्ड को लेकर यात्रियों में है उत्साह :

-यूपी रोडवेज की यह योजना अच्छी योजना है। इससे यात्रियों को टिकट लेने के चक्कर से निजात मिलेगी।

-अश्रि्वनी भारद्वाज

-जेब में पैसे नहीं होने पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी। निश्चित ही अच्छी योजना है।

-बल बहादुर

-----

स्मार्ट कार्ड से स्मार्ट बनने का मौका मिल गया है। मैं इस कार्ड के लिए शुक्रवार को फार्म भर दूंगा।

-नवीन मौर्या

----------

-मैं अक्सर गाजियाबाद और हापुड़ के बीच आता-जाता रहता हूं। कार्ड रहने से टिकट लेने का चक्कर नहीं रहेगा। बस रिचार्ज कराऊंगा और यात्रा करूंगा।

-प्रांशु

-----------

-स्मार्ट कार्ड योजना शुरू हो चुकी है। यह यात्रियों को पसंद आएगी। रिचार्ज बाउचर 500 से लेकर 2500 तक के हैं। फार्म को बैंक भेजा जाएगा, जहां से कार्ड बनकर फार्म जमा करने वाले काउंटर से मिलेगा।

-पीेके बोस, आरएम, गाजियाबाद

chat bot
आपका साथी