109 की रिपोर्ट नेगेटिव, एक्टिव केस सिर्फ 44

बुधवार को 109 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब एक्टिव केस केवल 44 हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 19

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:59 PM (IST)
109 की रिपोर्ट नेगेटिव, एक्टिव केस सिर्फ 44
109 की रिपोर्ट नेगेटिव, एक्टिव केस सिर्फ 44

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बुधवार को 109 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब एक्टिव केस केवल 44 हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 198 है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 119 में से 109 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आ रही हैं। इसके साथ ही दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दस नए केसों के साथ ही अब तक के कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 245 पर पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कुल 119 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 109 नेगेटिव आई है। पॉजिटिव आईं दस रिपोर्ट में चार लोग ग्रीन वैली कौशांबी के एक ही परिवार के लोग शामिल है। एक खोड़ा, एक विजयनगर की महिला और एक पक्की मोरी डासना गेट के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक लोहिया नगर और एक वैशाली के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ के मुताबिक अब तक लिए गए 9067 सैंपलों के सापेक्ष प्राप्त हुईं 8673 में से 8428 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 394 जांच लंबित हैं। सोमवार को कुल 245 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले के कुल 19 हॉटस्पॉट हैं। नगरीय होने की वजह से सभी रेड जोन में है।

प्रताप विहार के व्यक्ति की मौत की हुई पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर दी है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि विजयनगर के प्रताप विहार में रहने वाले एक रिटायर पुलिसकर्मी अजय पाल त्यागी का दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल में किडनी का उपचार चल रहा था। 3 मई को उनमें कोरोना संक्रमण का पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका वहीं उपचार चल रहा था। जहां सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई। मंगलवार को उनका कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को उनकी पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद मौत को जिले की सूची में दर्ज कर दिया गया है। ऑन रिकॉर्ड यह चौथी मौत है। दो और की पुष्टि का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी