नहर में रुक-रुक आ रहा पानी, पेयजल संकट बरकरार

पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने से ननि द्वारा लगातार चलवाए जा रहे नलकूप समस्या क्षेत्रों में हर रोज टैंकरों से करानी पड़ रही जलापूर्ति दौड़ रहे कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:08 AM (IST)
नहर में रुक-रुक आ रहा पानी, पेयजल संकट बरकरार
नहर में रुक-रुक आ रहा पानी, पेयजल संकट बरकरार

फीरोजाबाद, जासं, सुहागनगरी में गंगाजल का संकट दूर नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है। जेड़ाझाल नहर में सिल्ट जमा होने नंदपुर तक रुक-रुक कर पानी आ रहा है, जिससे टंकियां पूरी नहीं भर पा रहीं। समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नगर निगम को टैंकरों से आपूर्ति करानी पड़ रही है।

सिचाई विभाग द्वारा जेड़ाझाल नहर से सिल्ट व घास साफ करने का कार्य कराया जा रहा है। सीडीओ नेहा जैन ने निर्देश दिए हैं कि नहर में पानी रोके बिना ही नहर की सफाई कराई जाए। इसलिए सिचाई विभाग द्वारा नहर सफाई में पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। चार दिनों से लगातार मशीन के माध्यम से नहर से सिल्ट साफ करने का कार्य चल रहा है, लेकिन शहर में पेयजल संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा। नहर से रुक-रुक पानी आने के कारण शहर की टंकियां पूरी नहीं भर पा रही हैं। पेयजल संकट को देखते हुए जलकल विभाग की टीमें हर रोज रात में शहर में दौड़ रही हैं। नलकूपों का निरंतर संचालन कराया जा रहा है, जिससे लोगों को सुबह एक टाइम पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

----

इन मुहल्लों में टैंकरों से कराई आपूर्ति

जलकल विभाग द्वारा समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति कराई जा रही है। लोगों की शिकायत पर बुधवार को आगरा गेट, संतनगर, ठारपूठा, मायापुरी, हिमायूंपुर, लेबर कॉलोनी टंकी से जुड़े कई क्षेत्रों में पानी का संकट रहा। नगर निगम द्वारा आनंद बिहार, लेबर कॉलोनी, संजय नगर, मेहताब नगर, चौकी गेट, छतरी वाला कुआं, हाजीपुरा, इमामबाड़ा, रामगढ़, आर्यनगर, सुहाग नगर, नगला पचिया सहित कई स्थानों पर टैंकर भेजे गए।

----

- रात भर टीम को भेजकर सभी नलकूपों का संचालन कराया गया था, जिससे सुबह लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। सुबह कुछ क्षेत्रों में पेयजल की समस्या रही थी, उन क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति कराई गई।

-चंदन सिंह, अधिशासी अभियंता जलकल

chat bot
आपका साथी