UP News: तीन चोर पकड़े… मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल, सेवानिवृत्त कानूनगो के घर से हुई थी लाखों की चोरी

चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक सप्ताह पूर्व शिवपुरी निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो बृजेश उपाध्याय के घर से लाखों रुपये की नगदी और आभूषण की चोरी हो गई थी। वहीं विदेश घूमने गए सरस्वती नगर निवासी अर्पित गुप्ता के घर से लैपटॉप एवं अन्य सामान चोरी हो गया था।

By Rajeev Sharma Edited By: Shivam Yadav Publish:Tue, 16 Apr 2024 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 11:41 PM (IST)
UP News: तीन चोर पकड़े… मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल, सेवानिवृत्त कानूनगो के घर से हुई थी लाखों की चोरी
तीन चोर पकड़े, मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल।

संवाद सूत्र, टूंडला। शिवपुरी और सरस्वती नगर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

एक सप्ताह पूर्व शिवपुरी निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो बृजेश उपाध्याय के घर से लाखों रुपये की नगदी और आभूषण की चोरी हो गई थी। वहीं 10 दिन पूर्व विदेश घूमने गए सरस्वती नगर निवासी अर्पित गुप्ता के घर से लैपटॉप एवं अन्य सामान चोरी हो गया था। 

सुरागकशी कर पुलिस ने तीन चोरों को मंगल शाम गिरफ्तार कर लिया था। इनके नाम इकराम, सलमान और यामीन निवासी रामगढ़ रोड मदीना कॉलोनी थाना रामगढ़ बताए गए।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी का सामान तहसील के पीछे काशीराम कॉलोनी के पास छिपा कर रखा है। पुलिस तीनों को वहां लेकर पहुंची। इसी दौरान एक इकराम ने वहां पहले से लोड रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। 

इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। मौके पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ टूंडला अनिवेश कुमार पहुंच गए। घायल बदमाश को भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी