ट्रैक्टर ट्राली में बोलेरो ने मारी टक्कर, छह घायल

नेजा चढ़ाकर लौट रहे थे ट्रैक्टर ट्राली सवार मची चीख पुकार पुलिस ने कराया इलाज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:55 AM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली में बोलेरो ने मारी टक्कर, छह घायल
ट्रैक्टर ट्राली में बोलेरो ने मारी टक्कर, छह घायल

संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद: नेजा चढ़ा कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में सोमवार रात बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में घायलों का इलाज कराया गया।

थाना एका क्षेत्र के गांव कचमई निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रूपसपुर स्थित देवी माता के मंदिर पर नेजा चढ़ाने आए थे। सोमवार रात में ये घर लौट रहे थे। इस दौरान मुस्तफाबाद रोड स्थित इंदु कालेज के पास मुस्तफाबाद की तरफ से आई अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे कुछ श्रद्धालु गिर पड़े। हादसे में ओमवती (40) पत्नी दिनेश कुमार, गुड्डी देवी (60) पत्नी सुरेश चंद्र, शशि प्रभा (35) पत्नी राममोहन, पंकज (18) पुत्र सुरेश, संजू देवी (40) निवासीगण कचमई एका और ब्रजेश (30) पुत्र रामस्वरूप निवासी पुरखेरा एका घायल हो गए। हादसा होते ही चालक बोलेरो को छोड़ कर भाग गया। पुलिस घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल लाई। इसमें से संजू देवी को सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी