जागरण चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता तय, समारोह में होंगे पुरस्कृत

फीरोजाबाद: गांधी जयंती पर दैनिक जागरण द्वारा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सोमवार को डीएम की मौजूदगी में निर्णायक मंडल ने विजेताओं के नाम तय किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:57 PM (IST)
जागरण चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता तय, समारोह में होंगे पुरस्कृत
जागरण चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता तय, समारोह में होंगे पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र। दूसरी तरफ सफाई का संदेश। मानो खुद बापू सफाई होते देख रहे हैं। कोरे कागज पर तूलिका से विद्यार्थियों ने बड़े-बड़े संदेश दे डाले। फिर चाहे सड़क पर न थूकने का हो या फिर कूड़ा न फेंकने का। हर तरह के संदेश दो अक्टूबर गांधी जयंती पर दैनिक जागरण एवं नगर निगम द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दिए गए थे। सोमवार को इनमें से विजेताओं के नाम तय किए गए। शीघ्र ही समारोह आयाजित कर इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

सोमवार को दैनिक जागरण कार्यालय में डीएम नेहा शर्मा के सामने निर्णायक मंडल ने जब बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर को देखा तो विजेताओं को चुनने में काफी वक्त लगा। हर पोस्टर आकर्षक था। ऐसे में कई कॉलेजों से आए कला शिक्षकों के साथ समाजसेवियों ने विजेताओं का चयन किया। कई जगह पर निर्णायक मंडल भी अटका तो मुख्य फैसला डीएम ने किया। विजेताओं का चयन करने में सिर्फ चित्रों को ही नहीं देखा, बल्कि उनमें छिपे हुए संदेश के साथ में रचनात्मक सोच के आधार पर फैसला लिया। पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि बाद में घोषित होगी। इस दौरान प्रतियोगियों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह भी रहे निर्णायक मंडल में : शिक्षिका कल्पना राजौरिया, रंजना शर्मा , काजल शर्मा, डीपीएस से विशाल, शिक्षिका निधि गुप्ता, समाजसेवी अनु बंसल, वर्तिका जैन, प्राची अग्रवाल, पूनम गुप्ता, मंजू ¨सह।

यह रहे विजेता: सीनियर वर्ग : महेंद्र ¨सह जेएस विवि शिकोहाबाद कॉलेज प्रथम, अनु कुशवाहा एसजीएस इंटर कॉलेज द्वितीय तथा खुश्बू यादव संत जनू बाबा महाविद्यालय तृतीय।

* जूनियर वर्ग : कीर्ति कुमारी आईवे इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सृष्टि गौरीशंकर इंटर कॉलेज द्वितीय तथा यशवंत ¨सह राजपूत पं.मुरारी लाल इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर।

सांत्वना केटेगिरी में तीस प्रतिभागी सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में दस-दस प्रतिभागियों को चुना गया है। इसके अलावा दस प्रतिभागी ओवरऑल चुने गए हैं। इन सबको सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी