पेट्रोल डालकर ग्रामीण ने किया आत्मदाह, दौड़ा गली में

पेट्रोल डालकर ग्रामीण ने किया आत्मदाह दौड़ा गली में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:21 PM (IST)
पेट्रोल डालकर ग्रामीण ने किया आत्मदाह, दौड़ा गली में
पेट्रोल डालकर ग्रामीण ने किया आत्मदाह, दौड़ा गली में

- मक्खनपुर के गांव में रात को सनसनी, बुझाने में बुरी तरह झुलसा पड़ोसी

- तीन हजार की उधारी पर भतीजे ने छीन लिया था मोबाइल, अस्पताल में मौत

संवाद सहयोगी, मक्खनपुर: तीन हजार की उधारी में भतीजे ने मोबाइल छीना तो ग्रामीण ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। गली में आग लगाकर चीखते हुए ग्रामीण को दौड़ता देख पड़ोसी ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर लपटें काफी तेज थी। बचने के लिए उसने पड़ोसी को पकड़ लिया, जिसमें पड़ोसी बुरी तरह जल गया। पड़ोसी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर करखा की है। यहां रहने वाले रामवीरेश यादव ने अपने भतीजे नकुल से कुछ दिन पहले तीन हजार रुपये उधार लिए थे। वह बार-बार तगादा कर रहा था। शुक्रवार को नकुल ने रामवीरेश से उसका मोबाइल छीन लिया और कह दिया कि जब पैसे दोगे, तब मोबाइल ले ले जाना। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। रात लगभग साढ़े आठ बजे रामवीरेश घर से पेट्रोल की बोतल ले आया और गली में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अचानक भड़की आग से वह चीखता हुआ गली में भागा। आग की लपटों से घिरा देख पड़ोसी 50 वर्षीय नेपाल सिंह और परिवार के अन्य सदस्य बचाने के लिए दौड़े। बुरी तरह चीख रहे रामवीरेश ने नेपाल सिंह को पकड़ लिया। आग से घिरे दो लोगों को देखकर अफरातफरी मच गई। किसी तरह पड़ोसियों ने दोनों की आग बुझाई और एम्बुलेंस के लिए सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर मक्खनपुर विनय कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। आगरा में राम वीरेश की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। राम वीरेश दो भाई और एक लड़के के पिता थे। - इलाज के लिए लिया था कर्ज इंस्पेक्टर विनय मिश्रा ने बताया कि राम वीरेश ने बताया कि उनके प्रोस्टेट और डायबिटीज बढ़ने का इलाज आगरा के एक निजी डॉक्टर से कराया जा रहा था। इसके लिए ही उन्होंने कर्जा लिया था। बीमारी भी ठीक नहीं हो रही थी। उसके पास पैसे भी नहीं थे। विवाद के बाद उसने आग लगा ली है।

chat bot
आपका साथी