बिजली के तार से 30 बीघा फसल खाक

संवाद सूत्र, एका (फीरोजाबाद) : गांव कोंडरा में कुदरत की मार से जैसे तैसे बची फसल पर बिजली का तार गिर गया। इससे तीस बीघा फसल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 11:45 PM (IST)
बिजली के तार से 30 बीघा फसल खाक
बिजली के तार से 30 बीघा फसल खाक

संवाद सूत्र, एका (फीरोजाबाद) : गांव कोंडरा में कुदरत की मार से जैसे तैसे बची फसल पर बिजली के झूलते तार कहर बनकर टूट पड़े। किसानों की काफी कोशिशों के बाद भी 30 बीघा फसल खाक हो गई। इस घटना से गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

घटना शुक्रवार दोपहर कतीन बजे की है। ग्रामीण अपने अपने खेतों में गेहूं की फसल काटने में व्यस्त थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्टेज का तार फॉल्ट होने के बाद जयाउल्ला खान पुत्र अमानुल्लाह खान के खेत पर गिर गया, जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। पड़ोसी अलीम खान पुत्र मोहम्मद हलीम के खेत में भी आग लग गई। यह देख ग्रामीण बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े, लेकिन विद्युत तारों में करंट के कारण पानी नहीं डाल सके। होरीलाल पुत्र ताराचंद का खेत भी चपेट में आ गया। सूचना पर चौकी प्रभारी नईम अहमद वहां पहुंच गए।

उनकी सलाह पर दर्जनों ग्रामीणों ने आग की हद से बाहर फसल की कटाई शुरू कर दी। इसके बाद रेत और मिट्टी डालकर आग बुझाई गई। हालांकि तब तक जयाउल्ला की 20, अलीम की 10 और होरीलाल की तीन बीघा फसल नष्ट हो गई। तहसीलदार अरुण कुमार, लेखपाल जितेंद्र और भारतीय किसान यूनियन भानू के नेता ¨पटू यादव ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। किसानों का कहना है कि आग लगते ही जेई हेमंत कुमार को फोन कर सूचना दे दी थी। फिर भी एक घंटे बाद बिजली काटी गई। कोई कर्मचारी भी मौके पर नहीं आया। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के कार्यों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी