बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय

शिक्षक दिवस पर बुधवार को शहर और देहात के स्कूलों में कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान किया और उपहार भी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 10:37 PM (IST)
बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय
बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में बुधवार को गुरुजनों का सम्मान किया गया। कई जगह विचार गोष्ठियां एवं समारोह आयोजित हुए। इनमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर देश के निर्माण एवं मानव जीवन में शिक्षक के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रमों में छात्र-छात्रा भी उत्साहित दिखे।

दाऊदयाल महिला डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विनीता गुप्ता, पूर्व प्राचार्य डॉ. उन्मीत अरोरा की उपस्थिति में छात्राओं ने भजन, गीत और अभिनय के जरिए शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया। संचालन ज्योति व साक्षी मिश्रा ने किया। डॉ. रेनू ¨सह, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. विनीता यादव, डॉ. प्रेमलता मौजूद रहीं। किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल में छात्रा सिमरन ने नृत्य किया तो जैद, खुशी, आदित्य, शिवम और उज्जवल ने गीत गाए। तेजस्वनी ने डॉ. राधाकृष्ण के जीवन के बारे में बताया। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, जयश्री शर्मा ने शिक्षक का महत्व बताया।

ब्रजराज ¨सह शिक्षण संस्थान एवं अमरदीप मैमोरियल सोसाइटी ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया। इसमें संस्थान के सभी कॉलेज, समिति अध्यक्ष ठा. विश्वदीप ¨सह, प्रबंधक आशेषदीप ¨सह, मधु ¨सह, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे। श्रीखूब चंद्र महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य एसके अस्मित, अर्पिता ¨सह, महाराज ¨सह, डॉ. प्रशांत पूजा आदि मौजूद रहे। गौरी शंकर इंटर कॉलेज कोटला रोड में प्रबंधक उमाशंकर मिश्रा, निदेशक कृपाशंकर मिश्र और प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पचौरी ने विचार व्यक्त किए।

माई प्ले वे स्कूल में बच्चों ने ग्री¨टग कार्ड और फूल देकर शिक्षिकाओं को बधाई दी। चेयरमैन एमसी गुप्ता, राखी, सरिता, संजना, श्रद्धा व प्राची मौजूद रहीं। झा क्लासेज और रे क्लासेज में छात्र छात्राओं ने उपहार भेंट कर शिक्षकों का सम्मान किया।

------

एबीवीपी ने प्रतिमाएं देकर किया सम्मान

महानगर इकाई ने अमित यादव के नेतृत्व में एसआरके, सीएल जैन, राजकीय पॉलीटेक्निक, गौरीशंकर इंका, पं. मुंशी महाराज, ज्ञान लोक इंका, रामानंद गर्ग, इंका में डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा देकर शिक्षकों का सम्मान किया। रोहित कटारा, ब्रजेश आजाद, अमन, विनीता, रहनुमा खान, विक्की यादव मौजूद रहे।

-------

सेवानिवृत शिक्षकों का सांसद ने किया सम्मान

एफएस डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद में सपा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें इस साल सेवानिवृत हुए सभी शिक्षक एवं प्रोफेसरों को बुलाया गया था। सांसद अक्षय यादव ने उन्हें स्मृति पत्र दिए और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, डॉ. असीम यादव, जिलाध्यक्ष सुमनदेवी सविता, रामसेवक यादव, डॉ. सुकेश यादव, विजय आर्या, डॉ. पीएस यादव, रमेश चंद्र चंचल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. जीके अग्रवाल ने की।

chat bot
आपका साथी