सिस्टम हो गया खराब, अब कैसे ठीक हों आधार

सुहाग नगर स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड संशोधन का सिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 05:36 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 05:36 AM (IST)
सिस्टम हो गया खराब, अब कैसे ठीक हों आधार
सिस्टम हो गया खराब, अब कैसे ठीक हों आधार

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : सुहाग नगर स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड संशोधन का सिस्टम पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है, जिससे लोगों के आधार कार्ड संशोधन के कार्य पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। सिस्टम ठीक न होने के कारण नए आवेदन भी नहीं लिए जा रहे हैं। सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए डाकघरों, बैंकों व चयनित जनसुविधा केंद्रों पर आधार संशोधन कार्य कराया जा रहा है। सुहाग नगर स्थित मुख्य डाकघर में आधार संशोधन करने के लिए महीनों से लोगों की कतार लग रही है। यहां हर रोज छात्र-छात्राओं के साथ महिला-पुरुष सुबह से मुख्य गेट पर कतार में लगे नजर आते हैं। एक सप्ताह पहले मुख्य डाकघर में आधार कार्ड संशोधन का सिस्टम खराब हो गया। सिस्टम खराब होने के बाद दो दिन तक लोगों के आवेदन जमा किए गए। लेकिन अब अधिकारियों ने नए आवेदन लेना भी बंद कर दिया है। इससे आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए हर रोज लोग डाकघर में भटक रहे हैं। - सिस्टम खराब होने के कारण आठ दिन से आधार कार्ड संशोधन का काम बंद चल रहा है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक सिस्टम ठीक नहीं हो सका है।

- दीपक सक्सेना, पोस्ट मास्टर पेंशन पाने को चार साल से भटक रहा सफाई कर्मचारी: नगर निगम से रिटायर्ड सफाई कर्मचारी चार साल से पेंशन पाने को भटक रहा है। पीड़ित कर्मचारी ने डीएम व नगर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंप कर जल्द पेंशन दिलाने को गुहार लगाई है। चंद्रवार गेट वाल्मीकि बस्ती निवासी मुन्नालाल का कहना है कि वर्ष 2017 में नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। चार साल से पेंशन व देय भुगतान पाने के लिए लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहा है। उसका आरोप है कि नगर निगम में तैनात कर्मचारी मुमताज अली ने भुगतान कराने के नाम पर पांच हजार रुपये भी ठग लिए हैं। पेंशन पाने को कई बार लिखित शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। चार साल से अधिकारी लगातार झूठे आश्वासन दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी