बिजली बिल व स्कूल की फीस को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन

बिजली बिल व स्कूल की फीस को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:53 PM (IST)
बिजली बिल व स्कूल की फीस को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन
बिजली बिल व स्कूल की फीस को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, टूंडला: कोरोना वैश्विक महामारी से परेशान अभिभावकों से स्कूल संचालकों द्वारा फीस मांगने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में तीन माह की फीस व बिजली बिल माफ कराने की मांग की।

नायब तहसीलदार अनीश सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सपा विधानसभा अध्यक्ष चंद्रवीर यादव व नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोग पहले से ही परेशान है। रोजगार बंद होने से आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बावजूद इसके स्कूल संचालक अभिभावकों से फीस की मांग कर रहे हैं। इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इसके साथ ही तीन माह का बिजली बिल भी माफ किया जाए। कर्ज की तीन माह की किस्त माफ हो। जिससे जनता कुछ राहत महसूस कर सके। ज्ञापन देने वालों में मनीष श्रीवास्तव, गिरीश यादव, उमेश यादव, विवेक कुमार, वीरेश यादव आदि हैं।

chat bot
आपका साथी