प्रोफेशनल हुआ क्रिकेट, खुल गए नए विकल्प: यशपाल शर्मा

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने कहा वक्त के साथ क्रिकेट अब प्रोफेशनल हो गया है। इसमें कई नए अवसर हैं, जिसके चलते युवाओं का रुझान इस ओर बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 11:32 PM (IST)
प्रोफेशनल हुआ क्रिकेट, खुल गए नए विकल्प: यशपाल शर्मा
प्रोफेशनल हुआ क्रिकेट, खुल गए नए विकल्प: यशपाल शर्मा

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने कहा वक्त के साथ क्रिकेट में काफी बदलाव हुए हैं। अब यह खेल से ज्यादा प्रोफेशन बन गया है। खिलाड़ियों के सामने कई नए विकल्प खुले हैं, ऐसे में जिनमें काबिलियत है उनके लिए सफलता भी दूर नहीं है।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एवं 1983 व‌र्ल्ड कप के हीरो रहे यशपाल शर्मा ओम ग्लास स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन टीम को पुरस्कृत करने आए। जागरण से वार्ता में उन्होंने कहा इस शहर में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। फीरोजाबाद में होने वाले ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में कई बार खेलने का कम मौका मिला। क्रिकेट के बदले स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा खिलाड़ी अब अंडर 19 व‌र्ल्डकप के साथ में खेल की कई नई श्रंखलाओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। खेल को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा बीसीसीआइ के अलावा केंद्र एवं प्रदेश सरकार को भी क्रिकेट एकेडमी और हॉस्टल खोल कर गांव देहात की प्रतिभाओं को निखारना चाहिए। वार्ता के दौरान उद्योगपति एवं उप्र क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के साथ में फीरोजाबाद के खिलाड़ी विकास पालीवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी