जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। चार जनवरी को वायरल हुएऑडियो में जिला पूर्ति अधिकारी फंसते नजर आ रहे हैं। डीएम ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। डीएसओ ने जवाब में वायरल ऑडियो में अपनी आवाज होने से इन्कार किया है। अब इस मामले में शासन स्तर पर ही फैसला होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:24 PM (IST)
जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट
जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: चार जनवरी को वायरल ऑडियो जिला पूर्ति अधिकारी के लिए गले की फांस बन गया है। डीएम को दिए जवाब में डीएसओ भले ही ऑडियो फर्जी होने की बात कह रहे हों, लेकिन प्रारंभिक जांच में आवाज उनकी होने की पुष्टि होने के बाद मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

सिरसागंज तहसील के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में तैनात रहे संविदाकर्मी नीरज उपाध्याय ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें डीएसओ उससे जून के हिसाब-किताब का मिलान करने की बात कर रहे हैं। इसमें वह तीन पूर्ति निरीक्षकों के नाम भी ले रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में खलबली मच गई। मामले को रफादफा करने के प्रयास हुए, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद संविदाकर्मी पर डीलरों से अवैध वसूली के आरोप में एफआइआर दर्ज करा दी गई। ऑडियो डीएम नेहा शर्मा तक पहुंच गया था। इस पर उन्होंने डीएसओ अमित कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा था।

जवाब में डीएसओ ने ऑडियो में अपनी आवाज न होने की बात कही है। उनका कहना है कि नीरज ने उन पर अनुचित दबाव बनाने के लिए फर्जी ऑडियो जारी किया है। इस संबंध में डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आवाज डीएसओ की ही लग रही है। पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी