ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा को 'मेरी सहेली'

महिला यात्रियों को हर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा सुरक्षा कवच आरपीएफ ने गठित की मेरी सहेली टीम।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:40 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:40 AM (IST)
ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा को 'मेरी सहेली'
ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा को 'मेरी सहेली'

जासं, फीरोजाबाद: कोरोना काल में सीमित ट्रेनें संचालित हो रही हैं। एक-एक कोच में सीमित यात्री होते हैं। ऐसे में यदि आप अकेले सफर कर रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की महिला जवान सहेली के रूप में आपके पास पहुंचेगी। सफर के दौरान की जानकारी तो लेगी ही, गंतव्य तक कोई परेशानी न हो, इसके टिप्स भी देगी।

आरपीएफ ने इसके लिए 'मेरी सहेली' टीम का गठन किया है। टीम को वाट्सएप मैसेज के जरिए बता दिया जाता है कि उनके क्षेत्र वाले स्टेशन पर रुकने वाली किस ट्रेन के किस कोच की किस सीट पर महिला अकेले सफर कर रही है।

थाना प्रभारी वीएन द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन के रुकते ही मेरी सहेली की टीम उस सीट पर जाकर महिला यात्री से बात करती है। उसे यह अहसास कराया जाता है कि वह अकेली नहीं है, बल्कि आरपीएफ उसके साथ है। शिकोहाबाद और टूंडला आरपीएफ थाने में ऐसी टीमें बना दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी