मुआवजे के लिए किसान बिजली पोल पर चढ़ा

एका : एका के गांव मोहनपुर में पट्टे पर लिए खेत में लहसुन की फसल नष्ट होने पर खेत मालिक को मुआवजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 08:58 PM (IST)
मुआवजे के लिए किसान बिजली पोल पर चढ़ा
मुआवजे के लिए किसान बिजली पोल पर चढ़ा

एका : एका के गांव मोहनपुर में पट्टे पर लिए खेत में लहसुन की फसल नष्ट होने पर खेत मालिक को मुआवजा दिए जाने से नाराज किसान बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। यह देख गांव में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतरा। तब मुआवजा दिलाने और कार्रवाई न होने की बात कहने पर वह नीचे उतरा। गांव निवासी भूप ¨सह ने बताया कि उसने तेजपुर गांव निवासी सुखवीर और कमल ¨सह का दस बीघा खेत पट्टे पर लिया है। इस का एक लाख 40 हजार रुपया भी खेत मालिकों को दे चुका है। उसने इसमें चार बीघा खेत में लहसुन की फसल बोई है। पिछले दिनों हाईटेंशन की बड़ी लाइन निकाले जाने से लहसुन की फसल बर्बाद हो गयी है। कंपनी द्वारा इसका मुआवजा खेत मालिक को दिया गया है। जबकि फसल उसकी बर्बाद हुई है। मुआवजा न मिलने पर गुरुवार की दोपहर वह खेत पर पहुंचा और पोल पर चढ़ गया और नीचे कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों ने यह देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एका एसओ प्रवेश कुमार ¨सह मौके पर पहुंचे और किसान को नीचे उतरने को कहा। इससे किसान कार्रवाई के डर से और ऊपर चढ़ गया। तभी गांव के संभ्रान्त लोग मौके पर पहुंच गए। इन लोगों के समझाने और पुलिस कार्रवाई न होने के आश्वासन पर नीचे उतरा।

chat bot
आपका साथी