आंधी से मतगणना स्थल पर उड़े पंडाल

फीरोजाबादजागरण संवाददाता। पूरे दिन कड़ी धूप और गर्मी के बाद देर शाम आयी आंधी और बूंदाबादी ने मौसम को सुहाना बना दिया लेकिन शिकोहाबाद मंडी समिति मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी फैल गई। यहां आंधी के कारण पंडाल उड़ गए। नारखी में भी उड़े टीन शेड की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। कोटला-बरतरा रोड पर पेड़ टूटने से आवागमन बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
आंधी से मतगणना स्थल पर उड़े पंडाल
आंधी से मतगणना स्थल पर उड़े पंडाल

फीरोजाबाद:जागरण संवाददाता। पूरे दिन कड़ी धूप और गर्मी के बाद देर शाम आयी आंधी और बूंदाबादी ने मौसम को सुहाना बना दिया लेकिन शिकोहाबाद मंडी समिति मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी फैल गई। यहां आंधी के कारण पंडाल उड़ गए। नारखी में भी उड़े टीन शेड की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। कोटला-बरतरा रोड पर पेड़ टूटने से आवागमन बाधित रहा।

गुरुवार को सूर्य देव की किरणें सुबह से ही आग बरसाती रहीं। दिन बढ़ने के साथ ही ये किरणें और तीखी होती गईं। धूप से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। परंतु शाम होते ही मौसम करवट बदलने लगा और आसमान में बादल छाने लगे। शाम छह बजे तेज हवाएं चलने लगीं। देर शाम करीब 7.30 बजे पूरे जनपद में आंधी और बूंदाबादी शुरू हो गई। इससे गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। आंधी के दौरान नारखी में सोनू वर्मा के घर के सामने पड़ा टीन शेड उड़ गया और इसकी चपेट में आकर सोनू घायल हो गया। शिकोहाबाद मतगणना स्थल पर भी अफरा-तफरी फैल गई।

---

chat bot
आपका साथी