फिरोजाबाद में 1.37 लाख के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

शनिवार को एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मालगोदाम के पास घेराबंदी की।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Sun, 29 Oct 2017 10:38 AM (IST) Updated:Sun, 29 Oct 2017 10:38 AM (IST)
फिरोजाबाद में 1.37 लाख के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद में 1.37 लाख के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद (जागरण संवाददाता)। कार से 1.37 लाख के नकली नोट बरामद कर पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन शातिरों को दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा। नोट यहां नेहरूनगर में छापे जा रहे थे। क्राइम ब्रांच और थाना दक्षिण पुलिस ने छपाई के उपकरण और स्याही भी बरामद की है।

शनिवार को एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मालगोदाम के पास घेराबंदी की। यहां कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सरगना समेत तीन शातिरों को दबोच लिया। तलाशी में दो हजार रुपये के 68 और 50 रुपये के 20 नकली नोट बरामद हुए। नोट छापने के कई उपकरण मिले।

यह भी पढ़ें: एक साल में ही हांफने लगा लखनऊ में बना 50 करोड़ का पुल

पकड़ा गया तेजिंदर सिंह निवासी गुरुद्वारा मोती नगर, पश्चिमी दिल्ली सरगना है। उसके साथ मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी इमरान उर्फ लंगड़ा और नेहरूनगर निवासी अजय कुमार उर्फ टिंकू को भी पकड़ लिया गया, जबकि फरार होने वाला सुमित वर्मा निवासी घिरोर मैनपुरी की तलाश की जा रही है। पैरोल पर छूटने के बाद तेजिंदर सिंह ने यहां ठिकाना बनाकर नकली नोट छापे। आरोपितों ने बताया कि नकली नोटों को मैनपुरी ले जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: 21 साल पुराने मामले में राज बब्बर के खिलाफ वारंट

chat bot
आपका साथी